img-fluid

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 6 सौ से अधिक नशीले Injection बरामद

August 10, 2021

जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक मॉ और बेटे को नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे से 6 सौ से अधिक नशीले इंजेक्शन व एम्प़ुल बरामद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।पुलिस ने बताया कि उखरी चौकी पुलिस ने राजीव नगर चेरीताल निवासी 60 वर्षीय माया राजपूत पति कमल सिंह राजपूत को एक थैले में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 3 सौ से अधिक नशीले इंजेक्शन बरामद किये। वहीं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बल्देवबाग से दमोहनाका की ओर जा रहीं कार क्रमांक एमपी 49 सी-4435 को घेराबंदी कर रोका। जिसमें माया राजपूत का बेटा आशीष उर्फ गोलू राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत एक बोरी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व अन्य प्रतिबंधित दवाएं रखे हुए था। जिन्हें जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे के खिलाफ कार्रवाई की।

Share:

  • देश में कोरोना के नए मामले में आई कमी, 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा मामले

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामले (new cases) में लगातार कमी आ रही है, जो राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 28 हजार 204 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 373 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved