img-fluid

Hanumantal Police के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर

August 23, 2021

  • तीन चोरों से 6 लाख कीमत के 12 चोरी के वाहन बरामद

जबलपुर। हनुमानताल पुलिस कार्रवाई कर वाहन चोरी करने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन चोरी के वाहन बरामद किए है। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की पतासाजी के लिए थाना स्तर पर गठित कि गई टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू उर्फ शरीफ उम्र 25 निवासी बडा, इमाम बाडा से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक हीरो होंडा बाईक के साथ ही अपने साथी मोहसिन के साथ तीन मोटर साइकिल और मोहसिन ने चार मोटर साइकिल चोरी कर घर पर रखी हैं। इसके साथ ही मोहसिन ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त समीर के साथ मिलकर पांच और वाहन चोरी किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों में सोनू उर्फ शरीफ हम सारी उम्र 25 वर्ष निवासी मुच्छड़ होटल के पास बड़ा इमामबाड़ा हनुमानताल, मोहसीन अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी मदरसा हुसैनिया सोनाबाई की गली और समीर अली उम्र 25 वर्ष निवासी पंप हाउस के पास न्यू आनंद नगर थाना हनुमान ताल के पास से लगभग 6 लाख कीमत के 12 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share:

  • IG-SP ने पदोन्नत हुए कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों को दी बधाई

    Mon Aug 23 , 2021
    जबलपुर। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये दिलीप श्रीवास्तव, सारिका पाण्डे, सुशील चौहान, प्रभात शुक्ला, आरके मालवीय, राकेश तिवारी, आरके गौतम, एलएल मेहरा के कंधो से पदोन्नति की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved