जबलपुर। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये दिलीप श्रीवास्तव, सारिका पाण्डे, सुशील चौहान, प्रभात शुक्ला, आरके मालवीय, राकेश तिवारी, आरके गौतम, एलएल मेहरा के कंधो से पदोन्नति की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये रिबिन हटाये गये। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी के कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये आठों अधिकारी जबलपुर पुलिस के अनमोल रत्न थे। पदस्थापना के दोैरान सभी अधिकारियों ने विवेचना के क्षेत्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी ने अपनी पदस्थापना के दौरान अपने दायित्वों को कर्मठता एवं कतव्र्यपरायणता से पूरी जवाबदारी के साथ बखूबी निभाया है। इस अवसर पर एएसपी शहर रोहित काशवानी, एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल एएसपी संजय कुमार अग्रवाल आदि अन्य उपस्थित रहे।
बेलखेड़ा पुलिस ने की कार्रवाई जबलपुर। बेलखेड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दान पेटी को चोरी कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। जांच के दौरान उपनिरीक्षक रविंद डुडवा, कार्यवाहक […]
एक को तिलवारा से तो दूसरे को भोपाल से खींच लाई रांझी पुलिस जबलपुर। रांझी क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिगों से दोस्ती कर उन्हें अपने झांसे में लेकर अपहरण बंधक बनाकर दुराचार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं किशोरियों को दस्तयाब कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया […]
चुनाव भी कमाल की चीज हैं। अगर चुनाव न हों तो हमें पता ही न चले कि हमारे आसपास जनसेवा के लिये तत्पर कितनी सारी महान मूर्तियां मौजूद हैं। जिन्हें सिर्फ एक मौका चाहिए और ये द्रुत गति से विकास में जुट जाएंगी। विकास किसका होगा,ये पूछकर हमें स्वयं के सामान्य ज्ञान पर प्रश्न चिन्ह […]
कैंट क्षेत्र में रोहाणी परिवार नहीं बल्कि एक विचारधारा कर रही जनता की सेवा बीती छ: पंचवर्षीय से लगातार परिवार में टिकट मिलना परिवारवाद नहीं बल्कि सेवा और संकल्प का उदाहरण है, जिसे पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है: अशोक रोहाणी 1993 से भाजपा के लिए अजेय गढ़ बना कैंट विधानसभा क्षेत्र जबलपुर । कैंट […]