img-fluid

गैस की टंकी में सीधे 25 रुपए बढ़ाए

September 01, 2021

– पिछले महीने भी बढ़ाए थे 25 रुपए दाम
– अब 913 रुपए 50 पैसे में आएगा सिलेंडर
इन्दौर। गैस कंपनियों (gas companies) ने घरेलू गैस (domestic gas) के सिलेंडरों (cylinders) में आज से सीधे 25 रुपए की वृद्धि ( rise)  कर दी है। अब घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinders) 913 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों (commercial gas cylinders)  के दाम में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी की है।


इस साल के पिछले 8 माह में एलपीजी (lpg) के दामों में उतार-चढ़ाव होता रहा है। पिछले माह भी घरेलू गैस सिलेंडरों (domestic gas cylinders) के दाम बढ़ाए गए थे। आज पहली सितंबर को फिर घरेलू गैस सिलेंडरों (domestic gas cylinders) के दामों में गैस कंपनियों ने वृद्धि कर दी है। अभी तक जो सिलेंडर 887 रुपए 50 पैसे में आ रहा था, उसमें सीधे 25 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। यानी अब आज से यह सिलेंडर 913 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। अगस्त में 25 रुपए की वृद्धि की गई थी। वहीं 19 किलो के गैस सिलेंडर ( gas cylinders) में 75 रुपए की वृद्धि की है। यह सिलेंडर अब 1781 रुपए 50 पैसे में मिलेगा तो 47.5 किलोग्राम का सिलेंडर 4 हजार 450 रुपए में आएगा। इसके दाम में 187 रुपए की वृद्धि की गई है। अप्पू गैस सिलेंडर (appu gas cylinders) भी अब 538 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अन्य श्रेणी के सिलेंडरों के दामों में भी वृद्धि की गई है। कंपनियों के हिसाब से सिलेंडरों के दामों में 2 से 5 रुपए का फर्क आ सकता है।

Share:

  • अफगानिस्तान में America ने उन वफादारों को भी मौत के मुंह में छोड़ा

    Wed Sep 1 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने तय सीमा से एकदिन पहले ही अपने सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से हटा लिया है। अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने 30-31 अगस्त की आधी रात काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) से उड़ान भरी। हाल ही में काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved