
जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर छापर में चंदन सिंह का बाड़ा स्थित निवासरत् एक युवक के पास दो तत्व उसका पैसा देने के बहाने पहुंचे और उसके बाद मारपीट करते हुए युवक पर चाकू से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि रामपुर छापर चंदन का बाड़ा निवासी अमन जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका भाई अंकित जैन बीती शाम घर पर था। उसी समय आयुष पटेल व जतिन उसके घर अंकित का पैसा देने वापस आये। जिन्होने बाहर से आवाज देकर अंकित को बुलाया। जैसे ही अंकित बाहर गया तो दोनों गालीगलौज कर कहने लगे कि तू बाद में भी पैसा ले सकता था, मरा क्यो जा रहा है। अंकित के विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरु कर दी, इसके बाद आयुष ने चाकू से हमला कर बाये पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved