जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ायी शराब

  • 70 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जबलपुर। गोरखपुर पुलिस ने बरगी हिल्स रोड नयागांव रामपुर के समीप वाहन चैकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन में अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहे एक आरोपी को पकड़ा है। वहीं उसका साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि बीती देरशाम बरगी हिल्स रोड नयागाव रामपुर में वाहन चैकिंग की जा रहीं थी। उसी समय एक लोडिंग वाहन क्रमांक पीएल-1 एलव्ही-2279 को रोका गया। जिसमें से एक युवक फरार हो गया। चालक को पकड़कर नाम पता पूछा गया। जिसने अपना नाम माढ़ोताल निवासी अंकित रजक बताया। वाहन से पुलिस ने एक-एक लीटर की 70 पॉलिथिन के पैकेट बरामद किये, जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी। चालक ने बताया कि उक्त शराब फरार हुए उपेन्द्र साहू के कहने पर लेकर आया था। पुलिस ने शराब व वाहन को जप्त करते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

शिक्षकों के सामने 'नया भारत' बनाने की चुनौती

Fri Sep 3 , 2021
प्रो. संजय द्विवेदी शिक्षक मनुष्य का निर्माता है। एक शिक्षक की भूमिका बच्चों को साक्षर करने से ही खत्म नहीं हो जाती बल्कि वह अपने छात्रों में आत्मबल, आदर्श, नैतिक बल, सच्चाई, ईमानदारी, लगन और मेहनत की वह मशाल भी जलाता है जो उसे पूर्ण मनुष्य बनाते हैं।- सर जान एडम्स   जब हर रिश्ते […]