img-fluid

इंदौर में डेंगू के कल 21 मरीज मिले, 15 दिन में 200

September 17, 2021

 इंदौर। हर रोज डेंगू (Dengue) के नए मरीज मिलने सिलसिला जारी है। कल तक 21 और नए डेंगू (Dengue) मरीज सामने आए हैं। इस तरह आज डेंगू (Dengue) पीडि़तों (Victims) की संख्या ने 200 को पार कर लिया है। 1 सितंबर से आज तक डेंगू (Dengue) पीडि़तों (Victims)  की कुल संख्या 203 हो गई है, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं। 21 नए मरीजों में 12 महिलाएं व 9 पुरुष हैं। इन्हीं आंकड़ों में 8 बच्चे (Children) भी शामिल हैं। अभी तक कुल 203 मरीजों में 97 महिलाएं, 106 पुरुष मरीज शामिल हैं। इन आंकड़ों में 33 बच्चे (Children) भी डेंगू (Dengue) की चपेट में आ चुके हैं।


15 दिन में रफ्तार पकड़ी डेंगू ने
मलेरिया अधिकारी (Malaria Officer) के अनुसार इस साल डेंगू (Dengue) का पहला मरीज 15 जून को सामने आया। 31 अगस्त तक, यानी ढाई महीनों में डेंगू (Dengue) पीडि़तों (Victims)  की संख्या 57 ही थी, मगर 1 सितंबर से 15 सितंबर तक बुखार, सर्दी, बदन दर्द से पीडि़त 146 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई है।


प्रदेश में धार सर्वाधिक प्रभावित
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मौतें धार (Dhar) में हुई हैं। अब तक यहां 8 लोगों की मौत का समाचार है, वहीं अन्य शहरों में 6 लोगों की मौत हुई है। धार में पिछले दो सप्ताह में ही 1400 बच्चों को भर्ती कराया गया है। मंदसौर (Mandsaur) में 836, जबकि जबलपुर (Jabalpur) में 430 मामले दर्ज हैं।


देश के कई राज्यों तेज बुखार का प्रकोप
देश के कई राज्यों में बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) हैं। पिछले एक माह में देशभर में तेज बुखार (High Fever)  से लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में हर दिन 200 से 250 मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यहां कानपुर, मथुरा, लखनऊ में लगातार केस बढ़ रहे हैं। उधर पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली में भी डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) और तेज बुखार का प्रकोप चल रहा है। मध्यप्रदेश में 3 हजार से ज्यादा डेंगू मरीज हैं, वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 1200 बच्चे तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती किए गए हैं। वहीं बिहार में अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है।

Share:

  • पूर्व मंत्री की अभद्रता पर सफाई कामगारों का प्रदर्शन

    Fri Sep 17 , 2021
    कई यूनियनों के पदाधिकारियों ने अफसरों के सामने जताया विरोध, थाने के बाहर इकट्ठा हुआ सफाई कामगारों का अमला इंदौर।  दुर्गा नगर (Durga Nagar) में स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) और सफाई कामगारों (Sanitation Workers) के साथ अभद्रता के मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आज सुबह सफाई कामगारों (Sanitation Workers), […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved