इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पूर्व मंत्री की अभद्रता पर सफाई कामगारों का प्रदर्शन

कई यूनियनों के पदाधिकारियों ने अफसरों के सामने जताया विरोध, थाने के बाहर इकट्ठा हुआ सफाई कामगारों का अमला
इंदौर।  दुर्गा नगर (Durga Nagar) में स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) और सफाई कामगारों (Sanitation Workers) के साथ अभद्रता के मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आज सुबह सफाई कामगारों (Sanitation Workers), सीएआई का राजेंद्र नगर थाने (Rajendra Nagar Police Station) पर जमावड़ा लग गया। अभद्रता के शिकार हुए स्वास्थ्य अधिकारी भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। इस दौरान कई सफाई कामगारों के शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई कार्य बंद कर दिया था। थाने के बाहर सफाई कामगार नारेबाजी कर विरोध दर्ज करा रहे थे।


दुर्गा नगर (Durga Nagar) में दो दिन पहले बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए सफाई अभियान और दवाई छिडक़ाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. उत्तम यादव (Dr. Uttam Yadav) और वार्ड के सफाई कर्मचारी पहुंचे थे। इस दौरान वहां किसी बात पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari)  की अधिकारी उत्तम यादव (Uttam Yadav) और कुछ सफाई कर्मचारियों से बहस हो गई थी। इस दौरान यह आरोप भी लगा कि उनके साथ अभद्रता की गई, जिसको लेकर आज सुबह अचानक कई क्षेत्रों में सफाई कामगारों ने काम करना बंद कर दिया। वहीं दूसरी ओर निगम के सारे सीएसआई और सफाई कामगार मामले में विरोध जताने राजेंद्रनगर थाने (Rajendra Nagar Police Station) पहुंचे। वहां सफाई कामगार यूनियनों के पदाधिकारी प्रताप करोसिया (Pratap Karosiya), महेश तोमर, सुभाष धौलपुरे, बाबूलाल सिरसिया सहित कई कर्मचारी संघों के अन्य पदाधिकारी भी पहुंचकर विरोध दर्ज करा रहे थे। सुबह से कई क्षेत्रों में काम कर रहे सफाई कामगारों की टीमें भी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ थाना राजेंद्रनगर (Rajendra Nagar) पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करा रही थी। वहां हंगामा ना हो, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल (Additional Police Force) भी थाने पर बुलवा लिया गया था और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी वहां पहुंच गए थे।

Share:

Next Post

भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी

Fri Sep 17 , 2021
  इंदौर ।  पिछले कई दिनों से भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) के सौंदर्यीकरण (beautification) का मामला उलझन में पड़ा हुआ था। अब विवि द्वारा जमीन (land) दिए जाने के चलते इसकी कार्रवाई तेज हो गई है। आज निगम ने भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) के सौंदर्यीकरण (beautification) और लेफ्ट टर्न (left turn) के लिए डेढ़ करोड़ […]