img-fluid

GoPro Hero 10 Black को GP2 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च, शूट कर पाएंगे 5.3K रिकॉर्डिंग, जानें कीमत

September 18, 2021

GoPro Hero 10 Black को पावरफुल GP2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया गया है। नया एक्शन कैमरा पिछले साल लॉन्च हुए Hero 9 Black का सक्सेसर है। गोप्रो हीरो 10 ब्लैक को लेकर वादा किया गया है कि यह इम्प्रूव्ड वीडियो रिकॉर्डिंग और यूआई परफोर्मेंस, हाइपरस्मूथ 4.0 स्टेब्लाइज़ेशन और फ्रंट डिस्प्ले के लिए हाई-रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। नए प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह इम्प्रूव्ड सिस्टम परफोर्मेंस प्रदान करेगा, जिससे नेविगेशन और यूसेज काफी तेज़ होगा।

GoPro Hero 10 Black की भारत में कीमत
GoPro Hero 10 Black की कीमत भारत में 54,500 रुपये है, जिसकी सेल नवंबर में शुरू होगी। इसके बाद GoPro Hero 9 Black की सेल 43,000 रुपये में शुरू होगी, वहीं GoPro Hero 8 Black को आप 31,000 रुपये में खरीद सकेंगे। GoPro only 360-degree कैमरा GoPro Max की सेल 53,000 रुपये में होगी। GoPro Hero 10 Black को Amazon, Flipkart, Croma और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।



GoPro Hero 10 Black कैमरा फीचर्स
GoPro Hero 10 Black में दिया गया बड़ा बदलाव नया GP2 प्रोसेसर है। इसकी वजह से अब कैमरा 5.3K 60fps, 4K 120fps और 2.7K 240fps तक वीडियो शूट कर सकेगा। इन सभी रिजॉल्यूशन में सपोर्टेड फ्रेमरेट Hero 9 Black से दोगुने हैं। यह 23 मेगापिक्सल फोटो को कैप्चर कर सकता है और इसका लेकर यह वादा किया गया है कि यह लो-लाइट परफोर्मेंस भी शानदार देता है। नए प्रोसेसर वीडियो में नॉइस रिडक्शन और लोकल टोन मैपिंग जैसे फीचर्स भी लाया है।

GoPro Hero 10 Black में HyperSmooth 4.0 नामक इम्प्रूव्ड स्टेब्लाइज़ेशन मिलता है और हॉरिजॉन लेवलिंग फीचर को पिछले मॉडल की तुलना में 27 डिग्री से 45 डिग्री तक बढ़ा दिया गया है। आप 5.3K रिजॉल्यूशन पर शूट की गई वीडियो क्लिप से 19.6 मेगापिक्सल का Still फोटो ले सकते हैं। गोप्रो का दावा है कि हीरो 10 ब्लैक के साथ कैमरा से फोन में मीडिया ट्रांसफर 30 प्रतिशत तेज़ होगा। अब आप वायर्ड कनेक्शन के जरिए कैमरा से फोन में मीडिया फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं।

Hero 10 Black का डायमेंशन GoPro Hero 9 Black की तरह है और इसमें भी फोल्डिंग माउंटिंग फीट, वॉयस कंट्रोल और 10 मीटर तक वाटरप्रूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। पुराने मॉडल की तरह इस कैमरा का लेंस कवर भी रिमूवबल है और यह सभी मॉड के साथ कम्पेटिबल है जिसे हीरो 9 ब्लैक के साथ पेश किया गया था। यदि आपके पास गोप्रो सब्सक्रिप्शन है, तो यह आपके कॉन्टेंट को ऑटोमैटिकली क्लाउड में अपलोड कर देगा। इसके अलावा, इसमें TimeWarp 3.0, HindSight, Scheduled Capture और Live Burst जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Share:

  • डर से थर-थर कांप रही होगी Mumbai Indians! कल के मैच से पहले दिखा धोनी का रौद्र रूप

    Sat Sep 18 , 2021
    नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कल से यूएई में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट पहले अप्रैल के महीने में भारत में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते आईपीएल को 4 मई को बीच में ही रोक देना पड़ा. आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved