img-fluid

MY की फिजियोथैरेपिस्ट के घर आया मुंबई से धमकीभरा पत्र

September 20, 2021

  • पड़ोसी पर जालसाजी का लगाया आरोप तो मिल रही धमकियां, मंगेतर दे बैठा था आरोपी को लाखों रुपए

इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पदस्थ महिला फिजियोथैरेपिस्ट ( Female Physiotherapist) के घर मुंबई (Mumbai) के एनकाउंटर (Encounter) स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी (Specialist, Police Officer) के नाम का धमकीभरा लेटर (Threatening Letter) आया। आरोप है कि जिन लोगों ने फिजियोथैरेपिस्ट के साथ जालसाजी की यह उनकी हरकत है। इस मामले की शिकायत अफसरों से की जा रही है।

कनाडिय़ा थाना क्षेत्र (Kanadia Police Station Area) स्थित संपत हिल्स ( Sampat Hills) में रहने वाली भावना गवाल (Bhavna Gawal) एमवाय अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट हैं। भावना का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले गोविंदसिंह तोमर (Govind Singh Tomar) ने उन्हें और मंगेतर अनीस को झांसे में लेकर करीब 25 लाख रुपए इंवेस्टमेंट के नाम पर ऐंठ लिए। जब उसके घर रुपए मांगने गए तो रुपए देने से साफ इनकार कर दिया और पुलिस थाने जाकर झूठी रिपोर्ट लिखा दी। भावना ने भी रिपोर्ट लिखाई है, लेकिन कनाडिय़ा पुलिस ने जालसाजी का केस नहीं दर्ज किया और साधारण धाराएं लगा दीं। अब भावना डीआईजी (DIG) से इस मामले की शिकायत करने जा रही हैं। भावना का आरोप है कि उनके मंगेतर अनीस के पास गोविंद का रिश्तेदार फोन लगाकर मुंबई के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नाम से धमकाता है। जब भावना ने रिपोर्ट लिखाई, उसके बाद घर के दरवाजे पर कोई धमकीभरा लेटर छोड़ गया। लेटर लिखने वाला खुद को दया नायक बता रहा है और कह रहा है कि मेरे मित्र के भाई के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई उसे निरस्त कराएं, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।


 

Share:

  • फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिता रही थी पत्नी, चरित्र पर शक होने के बाद पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी

    Mon Sep 20 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में फेसबुक चैटिंग के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति बिना कुछ समझे बगैर ही पत्नी की जान ले ली। दरअसल, पति को शक था कि पत्नी फेसबुक पर चैटिंग के जरिए अन्य पुरुषों को दोस्त बना रही है। पति ने कई बार चैट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved