
नई दिल्ली। छोटे व्यापारियों के संगठन CAIT ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce Minister Piyush Goyal) को लेटर लिखकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon को सस्पेंड (suspend ) करने की मांग की है. एमेजॉन (Amazon) के कुछ कर्मियों द्वारा भारत(India) में कथित रूप से सरकारी अधिकारियों को रिश्वत (Bribe) खिलाने के आरोप को देखते हुए यह मांग की गई है.
कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स Confederation of All India Traders(CAIT) ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को लेटर लिखकर ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon द्वारा कथित घूसखोरी की सीबीआई जांच भी शुरू करने की मांग की है.
क्या है मामला
असल में मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि एमेजॉन के एक कानूनी प्रतिनिधि घूसखोरी में लिप्त पाए गए हैं. आरोप हैं कि उन्होंने रिश्वत देकर भारत में कई तरह की नियामकीय मंजूरी दिलाई.
द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट’ की एक खबर के अनुसार, एमेजॉन ने भारत सरकार के अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने के लिए अपने कुछ कानूनी प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच शुरू की है. खबरों के मुताबिक इस संबंध में उसने अपने वरिष्ठ कॉरपोरेट वकील को छुट्टी पर भेज दिया है.
कंपनी का बयान
इस खबर के सामने आने के बाद एमेजॉन ने आंतरिक जांच शुरू की है और बताया जा रहा है कि उक्त वरिष्ठ कर्मचारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस पर बयान जारी करते हुए सोमवार को एमेजॉन ने कहा था कि कंपनी में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved