जयपुर । ब्रिटिश-इंडियन सिंगर, (British-Indian Singer,) आरडीबी के लीड गायक और बॉलीवुड संगीत निर्देशक, मांज म्यूजिक (Manj Music) ने भारतीय व्यवसायी अश्विन संचेती (Indian businessman Ashwin Sancheti) के साथ इंटरनेशनल रिकॉर्ड लेबल ‘म्यूज़िक वन ग्लोबल’ को लांच किया है। मांज म्यूजिक अक्षय कुमार के साथ अपनी सहभागिता और ‘गो पागल’, ‘लाल घागरा’ और ‘स्वैग मेरा देसी’ जैसे फूट टेपिंग नम्बर्स के लिए जाने जाते है। लेबल का लांच मांज द्वारा लिखित और निर्देशित पहले सिंगल के रिलीज के साथ पेश किया गया है, जिसमें उन्होंने और एक कनाडाई-पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया है। गाने को ज्यादातर दुबई के हिस्सों में शूट किया गया है लेकिन कुछ हिस्सों की शूटिंग लाहौर में हुई है। इस गाने को मांज म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह गाना मांज के प्रशंसकों और पंजाबी हिप-हॉप संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved