बड़ी खबर मनोरंजन

Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन हिरासत में, NCB कर रही है पूछताछ

मुंबई। ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज (cruise) पर छापेमारी कर कम से कम 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे को भी पकड़ा गया है। एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa) जाने वाले शिप में ड्रग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। NCB ने अपने कुछ अधिकारियों को यात्री के वेश में शिप पर भेज दिया और कुछ ही देर बाद रेड की।


इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। कहा जा रहा था कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक बॉलिवुड सुपरस्टार का बेटा भी है। अब यह साफ हो गया है कि NCB ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लिया है।

एक सीनियर अधिकारी से इस संबंध में कन्फर्म किया है कि एजेंसी ने शाहरुख के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया है और अभी उनसे पूछताछ चल रही है। अधिकारी ने कहा कि अभी यह जांच का विषय है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और उनसे पूछताछ भी हुई लेकिन उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद हुआ है। ना ही केस में उनके शामिल होने के कोई सबूत हाथ लगे हैं। अधिकारियों ने आर्यन के फोन को चेक किया है। अधिकारी पता लगाना चाहते हैं कि क्या आर्यन केस में सीधे तौर पर शामिल हैं, उन्होंने ड्रग्स खरीदा या इस्तेमाल किया है या नहीं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसी मामले में एक अन्य बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है मगर अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Share:

Next Post

कोरोना से राहत: बीते 24 घंटे में 22842 नए मामले, 244 लोगों की मौत

Sun Oct 3 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर रविवार को राहत की खबर आई है। दरअसल, 199 दिनों बाद आज सबसे कम सक्रिय मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए हैं और 244 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान […]