
इंदौर। एयर इंडिया (Air india)ने पांच दिन पहले इंदौर (Indore) से सप्ताह में दो बार शारजाह की फ्लाइट (Flight) शुरू करने की घोषणा की थी। इस पर एयरपोर्ट (Airport) प्रबंधन ने मंजूरी भी दे दी है, इसके बावजूद अब तक एयर इंडिया (Air india) ने इस फ्लाइट (Flight) की बुकिंग (Booking) शुरू नहीं की है। इससे शारजाह जाने वाले यात्री (passenger) और ट्रेवल एजेंट्स (travel agents) परेशान हैं।
एयर इंडिया (Air India) ने 8 अक्टूबर को घोषणा करते हुए कहा कि 1 नवंबर से इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को फ्लाइट संचालित जाएगी। इससे यात्री काफी उत्साहित हुए, क्योंकि दुबई और शारजाह के बीच महज 28 किलोमीटर की दूरी है, इसलिए दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह फ्लाइट अच्छा विकल्प बताई जा रही है। लेकिन कंपनी (Loan Company) ने घोषणा के पांच दिन बाद भी अब तक फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है। फ्लाइट (Flight) शुरू होने में सिर्फ 19 दिन बचे हैं, ऐसे में कंपनी को अब तक बुकिंग खोलना चाहिए थी। यात्री इंदौर से शारजाह टूर के लिए लगातार एजेंट्स से संपर्क भी कर रहे हैं। इस संबंध में एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर विकास शाह ने कहा कि इस फ्लाइट की बुकिंग के लिए लगातार एजेंट्स और यात्री सीधे संपर्क कर रहे हैं। कंपनी एक-दो दिन में इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved