img-fluid

ब्रिटेन के झुकने के बाद भारत ने ब्रिटिश यात्रियों को भी दी राहत, अब 10 दिन क्वारंटीन नहीं रहना होगा

October 13, 2021

नई दिल्ली। क्वारंटीन नियमों पर ब्रिटेन के झुकने के बाद अब भारत सरकार ने भी बुधवार को अपने संशोधित दिशानिर्देश को वापस ले लिया है। ये दिशानिर्देश ब्रिटेन के कड़े रुख अपनाने के बाद एक अक्तूबर 2021 को जारी किए गए थे। इसके तहत भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की डोज लगे होने के बावजूद 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया था और वह भी अपने खर्चे पर। इसके अलावा 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य कर दिया था। साथ ही भारत आने के आठ दिनों के बाद भी टेस्टिंग करवानी पड़ती थी। सरकार के इस नियम के बाद ब्रिटिश सरकार बैकफुट पर आ गई थी।

अब फरवरी वाला नियम ही रहेगा लागू
संशोधित दिशानिर्देश वापस लेने के बाद अब फरवरी में जारी किए गए दिशानिर्देश ही लागू रहेंगे। इसके तहत अब  10 दिनों तक क्वारंटीन नहीं रहना होगा और भी कई नियमों में छूट मिलेगी।


भारत के सख्त रुख के बाद ब्रिटेन आया था बैकफुट पर
भारत सरकार के सख्त रवैये के बाद ब्रिटेन बैकफुट पर आ गया था और एलान करते हुए कहा था कि 11 अक्तूबर से कोविशील्ड या यूके में मंजूरी पाए किसी अन्य वैक्सीन को लगवाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।

भारत की चेतावनी पर ही कोविशील्ड को भी दी थी मान्यता
भारत की सख्त चेतावनी के बाद सितंबर में ब्रिटेन ने कोविशील्ड को मान्यता तो दे दी थी, लेकिन इसमें एक पेंच फंसा दिया था। इसमें भारत में बने कोविशील्ड लेने वाले यात्रियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया था। जिसके बाद  भारत सरकार ने ब्रिटेन के इस रवैये पर सख्त रुख अपनाया था।

Share:

  • यूपी में शिवपाल और अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है कांग्रेस

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (UP) में कांग्रेस (Congress) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले (Before assembly elections) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों (Shivpal and other smaller parties) के साथ गठबंधन (Forge alliance) करने की कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का इटावा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved