img-fluid

निहंग सिख ने ली दलित युवक की हत्या की जिम्मेदारी, सिंघु बॉर्डर पर अभी भी है इतनें मौजूद

October 16, 2021

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हरियाणा और दिल्ली की सीमा सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) कर दी गई. सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह को किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मंच के पास मार डाला गया. लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) को रस्सी से बांधकर लटकाया गया और उसका हाथ काट दिया गया. तड़प-तड़पकर लखबीर सिंह की मौत हो गई.

निहंग सिख ने ली दलित युवक की हत्या की जिम्मेदारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा खून बहने की वजह से लखबीर सिंह की मौत हो गई. एक निहंग सिख सरवजीत ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार कर लिया है. आज (शनिवार को) आरोपी सरवजीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सिंघु बॉर्डर पर मौजूद हैं इतने निहंग सिख
जान लें कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए अभी भी करीब 225 निहंग सिख मौजूद हैं. धरना प्रदर्शन में निहंग सिख पारंपरिक हथियारों के साथ मौजूद हैं. ये हथियारों के साथ धरनास्थल के मुख्य स्टेज पर मौजूद रहते हैं. रात के समय निहंग सिख मुख्य स्टेज की पहरेदारी करते हैं. पारंपरिक हथियारों के साथ घोड़ों पर करतब करते रहते हैं. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद मुख्य स्टेज के पीछे अस्थाई तौर पर गुरुग्रंथ साहिब को स्थापित किया गया है.



पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
बता दें कि शुक्रवार को ही पुलिस ने लखबीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में शरीर पर कई गहरे जख्म होने की बात कही जा रही है. लखबीर के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसके शरीर पर 10 से ज्यादा जख्म के निशान थे. शरीर पर रगड़ के निशान थे. उसकी एक हथेली कटी हुई थी, जो बॉडी से अलग थी. पैर भी कटा हुआ था लेकिन बॉडी से अलग नहीं था.

अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जहां इस धरने को हटाने को लेकर एक याचिका दायर की गई है. सिंघु बॉर्डर वो जगह है जो कभी कृषि कानूनों के विरोध का केंद्र माना जाती थी. आज की तारीख में ये जगह डर और दहशत का दूसरा नाम बन गई है.

Share:

  • अजित पवार के परिवार से जुड़े बेहिसाब धन का खुलासा, 4 करोड़ के गहनों से लेकर ये संपत्ति... शामिल

    Sat Oct 16 , 2021
    मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी बताई है। आयकर विभाग (Income tax department) ने बताया कि 7 अक्टूबर को छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved