img-fluid

Madhya Pradesh में फिर बदला मौसम, Bhopal में जमकर बरसे बादल

October 17, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। शनिवार शाम को अचानक मौसम बदला (Weather changed) और राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई क्षेत्र में बारिश (rained heavily) शुरू हो गई। राजधानी भोपाल में करीब डेढ-दो घंटे जमकर बादल बरसे। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। भोपाल के अलावा, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर जिलों में कई जगह तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य से मानसून विदा हो चुका है। इसके बावजूद शनिवार को मौसम में बदलाव हुआ। भोपाल में शाम 7.00 बजे तेज हवाओं से साथ आसमान में बादल छाने शुरू हो गए और रात 8.45 तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो रात 10 बजे तक जारी रहा। गरज-चमक के साथ हुई बारिश और तेज हवा चलने से कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई, जिसके चलते नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुक-रुककर तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। शनिवार की रात भोपाल के अलावा, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में हल्की बारिश होने की खबरें हैं।

भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएल कपाड़िया ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जो मध्यप्रदेश में भी एक्टिव है। इसके कारण मध्यप्रदेश में बारिश होने लगी है। अगले 3 दिन तक इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होती रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • HDFC Bank का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर

    Sun Oct 17 , 2021
    -दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आय बढ़कर 41436 करोड़ रुपये नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक (largest private sector bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मुनाफा (profit) वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved