
वाशिंगटन। चीन(China) अपने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) का भंडार आशंका से अधिक तेजी से बढ़ा रहा है। एक साल पहले अमेरिकी अधिकारियों का जो अनुमान था चीन (China) ने उससे कहीं ज्यादा तेजी से अपने परमाणु हथियार बनाए (Build your nuclear weapons faster) हैं। जानकार मानते हैं कि चीन(China) ऐसा अमेरिका की बराबरी पाने के लिए कर रहा है। वैसे उसकी योजना इस सदी के मध्य तक अमेरिका (US) को पीछे छोड़ने की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved