
बीड। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म (rape of a minor) हो रहा था, दुष्कर्म (rape) करने वाले एक, दो, तीन नहीं बल्कि 400 लोग थे. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए. मामले में केस दर्ज (case file) कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि 16 साल की लड़की के साथ 6 महीने में 400 से अधिक लोगों ने इस घिनौनी वारदात (More than 400 people raped in 6 months) को अंजाम दिया. इस पूरे मामले के बारे में बीड के एसपी राजा रामास्वामी(Beed SP Raja Ramaswamy) ने जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इस नाबालिग लड़की के साथ 400 लोगों द्वारा बलात्कार (rape) का मामला आया है. रामा स्वामी ने बताया कि ये सब कुछ पिछले 6 महीनों से चल रहा था. इसमें पुलिसवाले भी शामिल थे. जिन्होंने इस नाबालिग के साथ ये कुकृत्य किया.
हालांकि, अब इस मामले में एक्शन हो गया है. अब तक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस नाबालिग की शादी भी हो चुकी है. पीड़िता दो माह की गर्भवती है. उसके बयान के आधार पर चाइल्ड मैरिज एक्ट, दुष्कर्म, छेड़खानी और पॉस्को के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved