टेक्‍नोलॉजी

अब Oppo भी जल्‍द लांच करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये होंगे फीचर्स

नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) कथित तौर पर अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन (Oppo Foldable Smartphone) लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस फोन का कोडनेम ‘पीकॉक’ है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले ओप्पो फोल्ड में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और हुवावे मेट एक्स2 जैसे इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन होने की उम्मीद है.

Gizmochina की इस रिपोर्ट में एक और खुलासा किया गया है कि ओप्पो एक और हाई-एंड डिवाइस पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम ‘Butterfly’ है, जिसे कि अगले साल लॉन्च किया जाएगा. गिज्मोचाइना की रिपोर्ट एक टिप्सटर की टिप पर आधारित है, जिसने Weibo पर इस फोन की सूचना डाली है.


क्या होगी पीकॉक की स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर के मुताबिक Peacock को इस साल के अंत में यानी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक Peacock को कंपनी Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश करेगी, तो Butterfly को आने वाले नए और लेटेस्ट चिपसेट Qualcomm Snapdragon 898 के साथ लॉन्च करेगी.

एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो फोल्डेबल स्मार्टफोन का फोल्डिंग डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 (Samsung Galaxy Z Fold 3) और हुवावे मेट एक्स 2 (Huawei Mate X2) से मिलता जुलता हो सकता है. यह फोन सैमसंग के 8 इंच वाले LTPO OLED Panel के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें Sony IMX766 का 50MP वाला रियर तो फ्रंट कैमरा 32MP का हो सकता है. इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColosOS 12 पर रन करेगा.

Share:

Next Post

दुनिया में Amazing food ट्रेंड्स, अब यूरोपियन यूनियन ने भोजन के रूप में टिड्डियां खाने की दी परमिशन

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली। बरसात के मौसम (rainy season) में सबसे ज्यादा टिड्डियां (Most locusts) होती हैं जो कि फसलों और खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देती हैं, लेकिन अब इससे निपटने के लिए यूरोपीय आयोग (European Commission) ने टिड्डियों को खाने (eat locusts) के लिए मंजूरी दे दी है। इस परमिशन को मिलने के […]