img-fluid

क्‍या देखा हुआ हर सपना सच होगा? आप भी जरूर जान लें स्‍वप्‍न शास्‍त्र में छिपे ये रहस्‍य

November 21, 2021

नई दिल्‍ली। आज के समय में कौन नही सपने (Dreams) देखता है, उनमें से कुछ अच्‍छे होते हैं कुछ बुरे होते हैं। स्वप्‍न शास्त्र के अनुसार ये सपने शुभ-अशुभ (good and bad) फल भी देते हैं। सपनों को लेकर अक्‍सर मन में जिज्ञासा होती है कि क्‍या देखा हुआ हर सपना सच होगा। इसे लेकर भी स्‍वप्‍न शास्‍त्र (dream science) में कई बातें बताई गईं हैं। जिसमें बताया गया है कि किस समय में देखे गए सपने सच होते हैं।

ऐसे सपने होते हैं सच
सपने रात के किसी भी पहर में देखे गए हों या दोपहर (Afternoon) की नींद में देखे गए हों। इनमें से कुछ सच होते हैं और कुछ नहीं। कह सकते हैं कि कुछ सपने फल देते हैं और कुछ सपने बेनतीजा होते हैं। स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक सपने देखने का समय बताता है कि वह हकीकत में बदलेगा या नहीं।

– रात के 10 बजे से 12 बजे के बीच देखे गए सपने कोई फल नहीं देते हैं। आमतौर पर यह सपने दिन में हुई घटनाओं का ही दिमाग पर असर होता है।

– रात 12 बजे से 3 बजे के बीच देखे गए सपने सच हो सकते हैं लेकिन उन्‍हें सच होने में अमूमन 1 साल तक का समय लग जाता है।



– वहीं ब्रम्‍ह मुहूर्त यानि कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच देखे गए ज्‍यादातर सपने सच हो जाते हैं। ये 1 से 6 महीनों के बीच फल देते हैं।

– दोपहर में देखे गए सपनों का कोई मतलब नहीं है क्‍योंकि यह सच नहीं होते हैं।

इसलिए सच होते हैं सुबह के सपने
यह वो समय होता है जब व्‍यक्ति अपनी आत्‍मा के बहुत करीब होता है। साथ ही इस समय दैवीय शक्तियां सक्रिय होती हैं और उसका असर धरती की हर जीव-निर्जीव चीज पर पड़ता है। इसलिए ब्रम्‍ह मुहूर्त में जागने और भगवान की आराधना करने के लिए कहा जाता है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • Rajasthan: बैंक काउंटर से रुपये भरा बैग लेकर भागा बदमाश, 3 साल से तैनात नहीं है गार्ड

    Sun Nov 21 , 2021
    धौलपुर। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले (Dholpur district) के एक बैंक में दूध व्यापारी से रुपये भरा बैग छीने जाने की घटना सामने आई है। दूध व्यापारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मनियां शाखा (Mani Branch of Punjab National Bank (PNB)) में अपनी गाढ़ी कमाई के चार लाख 95 हजार रुपये जमा कराने गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved