img-fluid

JDU के पूर्व महासचिव पवन वर्मा और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद TMC में शामिल हुए

November 23, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) (TMC) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की मौजूदगी में मंगलवार को कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हो गए। हालांकि, इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है। बता दें कि, अभी ममता बनर्जी अपने दिल्ली दौरे पर हैं। टीएमसी में शामिल होने के बाद कीर्ति झा आज़ाद ने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं उनके साथ काम करूंगा। आज देश को ममता बनर्जी जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। जो देश को एक नई और सही दिशा दिखा सकें। दीदी ने ज़मीन पर उतरकर लड़ाई लड़ी है।”



टीएमसी ज्वाइन (Join TMC)  करने के बाद दिल्ली में पवन वर्मा ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की क्षमता को देखते हुए मैं आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।पवन वर्मा ने कहा कि जेडीयू छोड़ने के बाद काफी गहराई में जाने के बाद मुझे आज की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि किसी भी लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है। सरकार को लोकतांत्रिक ढंग से चुनौती देना जरूरी है, मैं उम्मीद करता हूं कि साल 2024 में ममता बनर्जी राष्ट्रीय चुनाव जीतकर दिल्ली में होंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के बाद अशोक तंवर को हरियाणा (Haryana)  में पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी पश्चिम बंगाल के बाद देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी समेत कई पार्टियों के कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में जुटी हुई है।

Share:

  • ट्रिपल रियर कैमरा और 44W चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo का ये फोन, जानें कीमत

    Tue Nov 23 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने मलेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y76 5G को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही Vivo Y76 5G के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। Vivo Y76 5G में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved