
जम्मू। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराने (killing three terrorists) में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से एक आतंकी की शिनाख्त टीआरएफ (रेजिस्टेंस फ्रंट) कमांडर मेहरान TRF (Resistance Front) Commander Mehran के रूप में हुई है। मेहरान (Mehran) दो अध्यापकों और नागरिकों की हत्या में शामिल था। मेहरान (Mehran) के मारे जाने और हमलों में शामिल होने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने भी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved