
इंदौर। जिंसी वर्कशॉप (Jinsi Workshop) से रामबाग पुल (Rambagh Bridge) तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए बाधाओं को चिह्नित करने हेतु दस इंजीनियरों (engineers) की टीम बनाई गई है। इनमें कई कुशल अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। टीम में शामिल सदस्य सात दिनों में पूरे मार्ग पर बाधाओं को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद निगम वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के लिए निर्णय लेगा।
पिछले कई दिनों से जिंसी वर्कशॉप से रामबाग पुल के हिस्से में 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाए जाने की कवायद चल रही है। वर्तमान में बड़वाली चौकी से लेकर इमली बाजार चौराहा और कुछ अन्य क्षेत्रों में सडक़ (road) तक बने हुए मकानों के कारण यातायात (transportation) बाधित होता है। चूंकि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक सडक़ निर्माण कार्य और तोडफ़ोड़ के चलते उक्त सडक़ का यातायात अन्य सडक़ों पर बढ़ गया है, इसी के विकल्प के रूप में इस सडक़ का चौड़ीकरण निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर होना है। निगम अधिकारियों के मुताबिक जिंसी वर्कशॉप से रामबाग पुल तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे के निर्देशन में दस इंजीनियरों की टीम बनाई गई है। यह टीम कल से ही कार्य शुरू कर देगी। पूरी सडक़ के दोनों छोर पर कितने मकान कितने फीट तक बाधक हैं और इनके कितने हिस्से तोड़े जाना हैं, इस बात का उल्लेख पूरी रिपोर्ट में किया जाएगा। हालांकि पूर्व में निगम अधिकारियों की टीम अस्थायी तौर पर पूरे मार्ग का दौरा कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved