
मुंबई। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच (Last Test Match) में चौथे दिन न्यूजीलैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 56.3 ओवर में 167 रन पर रोक दिया (167 runs allout)। इस तरह दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों (By 372 runs) से विजयी होकर सीरीज पर कब्जा जमाया (Win series 1-0)।
दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच ‘मयंक अग्रवाल’ रहे और मैन ऑफ द सीरीज ‘रविचंद्रन अश्विन’ रहे।
स्कोर : दूसरी पारी में-न्यूजीलैंड 167/10 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 44; आर अश्विन 4/34, जयंत यादव 4/49
भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56 )।
पहली पारी-भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )।
न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved