img-fluid

मप्रः सैनिक स्कूल देश के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की पौधशालाः राज्यपाल

December 07, 2021

– शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर राज्यपाल ने सैनिक स्कूल को प्रदान किया वायुसेना से प्राप्त विमान

रीवा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने सोमवार को सैनिक स्कूल (Sainik School) रीवा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सैनिक स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके वीरों को नमन किया। इसके बाद राज्यपाल ने सैनिक स्कूल रीवा को वायुसेना द्वारा दिए गए 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युद्धक विमान प्रदान किया। राज्यपाल ने कन्या छात्रावास भवन का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

सैनिक स्कूल के मानेकशा सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल पटेल ने कहा कि सैनिक स्कूल देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैन्य अधिकारियों की पौधशाला है। रीवा सैनिक स्कूल के 12 अधिकारियों को वीरता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं तथा 10 से अधिक अधिकारियों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। सैनिक स्कूल जैसी पवित्र और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत परिसर में आने से मन में राष्ट्रसेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना बलवती होती है।


राज्यपाल ने कहा कि सैनिक स्कूल रीवा विन्ध्यप्रदेश की शान है। इसके हीरक जयंती वर्ष में प्रवेश के लिए मैं बधाई देता हूँ। सैनिक स्कूल में छात्राओं को प्रवेश का अवसर देने के लिए हम प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। छात्राओं को सैन्य वर्दी में देखकर गौरव का अनुभव होता है। नई शिक्षा नीति को लागू करके सरकार ने सभी बंधनों से मुक्त करते हुए सबको शिक्षा के लिए समान अवसर दिया है। इसका लाभ उठाकर विद्यार्थी पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करें। समारोह ने राज्यपाल ने सैनिक स्कूल की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया।

समारोह में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश बेंदा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सैनिक स्कूल के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल की स्थापना 20 जुलाई 1962 को की गई। इसने अब तक एक हजार सफल सैन्य अधिकारी सेना को दिए हैं। इनमें से 12 को वीरता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। हाल ही में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी इसी स्कूल के छात्र थे। गत वर्ष 18 कैडेटों का नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश के लिए चयन हुआ।

समारोह में राज्यपाल पटेल को एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा ने रीवा जिले की पहचान सुपाड़ी की कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल को प्राचार्य कर्नल बेंदा ने भी शॉल, श्रीफल एवं सैनिक स्कूल का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। समारोह में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर अवनीन्द्र ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी अमृतपाल भुल्लर, अन्य शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: कोरोना के नए वेरिएंट को करेंगे पराजित : मुख्यमंत्री

    Tue Dec 7 , 2021
    – जन-सहयोग से कोरोना नियंत्रण के मॉडल का जरूरत पड़ने पर फिर होगा उपयोग भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोविड से बचाव के अभियान में अन्य स्वैच्छिक संगठनों के साथ ही अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (American India Foundation) (एआयएफ) का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। फाउंडेशन ने सेवा धर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved