
भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी में बुधवार, 08 दिसम्बर से मप्र राज्य स्टेट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर फेंसिंग चैंपियनशिप (State Sub Junior, Junior and Senior Fencing Championship) का आयोजन किया जा रहा है। तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।
खेल विभाग द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप में मप्र फेंसिंग अकादमी की ओर से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। चैंपियनशिप में भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, सागर, होशंगाबाद और दतिया जिलों के खिलाड़़ी भी भागीदारी कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मप्र की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved