खेल

ISL 2021- जीत की राह पर लौटने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद और बेंगलुरू

गोवा। दक्षिण भारत के दो प्रतिद्वंद्वी हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) और बेंगलुरू एफसी (Bangalore FC) बुधवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) के मैच में फिर से जीत की राह पकड़ने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

कोच मैनोलो मार्क्यूएज की देखरेख में खेल रही हैदराबाद एफसी तीन मैचों से चार अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। स्पेनिश कोच मार्क्यूएज जमेशदपुर एफसी के खिलाफ ड्रा रहे मैच के पहले हाफ में अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश थे और बेंगलुरू के खिलाफ बेहतर खेल की उम्मीद कर रहे हैं।


दूसरी ओर, बेंगलुरू एफसी को अपने पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी एफसी से 1-3 की हार मिली और उसके खाते में चार मैचों से केवल एक जीत है। लेकिन जर्मन कोच मार्को पेज्जैओउली ने पिछले मैच के बाद कहा था कि शुरुआती दस मिनट में गोल खाने के बाद उनकी टीम ने ब्राजीली विंगर क्लीटन सिल्वा के जरिये जिसी तरह के खेल दिखाया, वो उससे खुश हैं। इसके पहले बेंगलुरू ने केरला ब्लास्टर्स से ड्रा 1-1 से खेलने से पहले ओड़िसा एफसी के खिलाफ 1-3 से मैच गंवाया था। हालांकि बेंगलुरू ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 4-2 से हराकर शुरुआत शानदार की थी। लेकिन पहले मैच में जीत के बाद से बेंगलुरू की समस्याएं बरकरार हैं।

बहरहाल, दोनों ही टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेंगी, क्योंकि निर्णायक मौकों पर एकाग्रता भंग होने का खमियाजा दोनों को ही उठाना पड़ा है। अगर, आईएसएल में दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबलों को देखें, तो पलड़ा बेंगलुरू का भारी है। बेंगलुरू, हमेशा ही हैदराबाद के खिलाफ अजेय रही है। दोनों के बीच खेले गए चार मैचों में बेंगलुरू ने एक मैच जीता है और शेष तीन ड्रा खेले हैं। कोच मार्को पेज्जैओउली के लिए सुनील छेत्री की खराब फॉर्म चिंता का विषय है। क्योंकि भारत के दिग्गज फॉरवर्ड सुनील चार मैचों में एक भी गोल नहीं दाग सके हैं।

पूर्व चैम्पियन टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका खेलना संदिग्ध है या फिर वे पूरी तरह अनुपलब्ध हैं। बेंगलुरू के जर्मन कोच ने आगामी मैच से अपडेट देते हुए बताया, “प्रिंस इबारा के टेस्ट चल रहे हैं और अभी हम उनके खेलने को लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं। उदांता सिंह, इमाम बासफा और यरोंडु मासावु-किंग की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। सार्थक गोलुई को घर पर कुछ आपातलीन परिस्थितियों के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा है।”

वहीं हैदराबाद के कोच मार्क्यूएज ने बताया, “हालिचरण नर्जारी और मोहम्मद यासिर बेंगलुरू के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उम्मीद है कि हालिचरण अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि यासिर लम्बे समय तक बाहर रहेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 16 नये मामले, 13 स्वस्थ हुए, 12 दिन बाद एक की मौत

Wed Dec 8 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में कई दिनों से घट-बढ़ बनी हुई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख, 93 […]