img-fluid

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल

December 09, 2021

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज अच्छा कारोबार किया। यह सूचकांक भी 47.10 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ।

तेज बढ़त से शुरू हुआ था कारोबार
शेयर बाजार ने आज तेज बढ़त लेते हुए हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 202.10 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 58,851.78 पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 57.40 अंक या 0.33 फीसदी ऊपर 17527.20 पर कारोबार शुरू किया था।

जोरदार बढ़त लेकर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1016.03 अंक या 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक या 1.71 फीसदी की तेजी लेकर 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • नहाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, सेहत और स्किन से जुड़ी ये समस्याएं होंगी दूर

    Thu Dec 9 , 2021
    डेस्क: त्वचा को साफ रखने के लिए सभी लोग रोजाना नहाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने से आप अपनी स्किन और सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं? इसके लिए आपको नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिलाना होगा. यहां जानिए इसके बारे में. अदरक : अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved