जबलपुर।रांझी थानांतर्गत (under Ranjhi police station) सोमवार को एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चार सूदखोरों के नाम सामने आए हैं,जो लगातार धमकी देकर युवक को प्रताडि़त कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि क्षेत्र के बजरंग नगर, दुर्गा मंदिर के पास आलोक पांडे 32 वर्ष ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में चार लोगों के नामों का जिक्र है। जिनसे मृतक ने पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब चारों लोग रकम ज्यादा बताकर दबाव बना रहे थे। इसी तनाव में युवक ने जान दे दी। कुछ दिन पूर्व ही मृतक आलोक पांडे के पिता उदयभान पांडे ने भी सूदखोरों से तंग आकर सुसाइड किया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांचोपरांत मामले से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved