खेल देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रोइंग चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण समेत जीते तीन पदक

भोपाल। पुणे में आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक समेत तीन पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 दिसम्बर तक पुणे में किया गया था। प्रतियोगिता के मेन्स कॉक्सलेस पेयर इवेन्ट में मप्र अकादमी के वेदांत कुलश्रेष्ठ और सोहेल खान की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह महिलाओं की सिंगल स्कल्स प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी मोनिका भदौरिया ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के मेन्स डबल स्कल्स इवेन्ट में गोपाल ठाकुर और प्रभाकर राजावत की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक दलबीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में रोइंग खेल की बारिकियां सीख रहे हैं। प्रतियोगिता में एक बालिका एवं 10 बालक खिलाड़ियों ने भागीदारी की।

खेल मंत्री ने दी बधाई
रोइंग अकादमी के जूनियर खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों तथा अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक दलबीर सिंह को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण, 1 रजत पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को तीसरा स्थान दिलाया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए रोहित शर्मा, प्रियांक पांचाल भारतीय टीम में शामिल

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Opener Rohit Sharma ) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (three match test series) से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को कल मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं […]