img-fluid

आपको फ्री में मिल सकता है 30 करोड़ का ये घर, ऐसे करें संपर्क

December 23, 2021

लंदन। एक आलीशान घर जिसकी कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा(house worth more than 30 crores) है. वो आपका हो सकता है वो भी मुफ्त(Free) में. चौंकना तो लाजमी है, आखिर ये संभव कैसे हो सकता है. लेकिन, ये मजाक भी नहीं है. इंग्लैंड के लेक डिस्ट्रिक्ट (England’s Lake District) में यह आलीशान कोठी (luxurious cottage) अपने होने वाले मालिक का इंतजार कर रही है. आइये आपको बताते हैं ये मकान बिना मोटी रकम खर्च किए आपका कैसे हो सकता है..
पहले आपको इस घर की खासियतों के बारे में बता देते हैं. यह घर इंग्लैंड के लेक डिस्ट्रिक्ट (England’s Lake District) में स्थित है. इस घर से आप हर वक्त इंग्लैड की मशहूर विंडरमेयर (windermere) का नजारा ले सकते हैं. झील के किनारे बने इस घर में आपको मनोरंजन और आराम के सभी साधन मिलेंगे.



लेक डिस्ट्रिक्ट (Lake District) में स्थित इस घर में सोना, सिनेमा जैसी कई लग्जूरियस सुविधाएं हैं. इस घर की कीमत 3 मिलियन पाउंड है. रुपयों में बात करें तो इस घर की कीमत (30,15,93,238) 30 करोड़ 15 लाख 93 हजार 238 रुपये है.
इस शानदार घर में झील के लुभावने दृश्यों के साथ एक बड़ी सी छत है, आरामदायक लॉग फायर, एक सिनेमा घर, सौना, स्टीम रूम, एक अत्याधुनिक जिम, गार्डेन और एक वर्कशॉप भी है. यह घर विंडरमेयर स्टेशन से सिर्फ एक मील की दूरी पर स्थित है.
अब आपको बताते हैं इस आलीशान और बेशकीमती घर को पाने का तरीका. इसके लिए आपको ऑनलाइन प्राइज़ ड्रॉ का हिस्सा होना होगा. अगर आपकी किस्मत चमकी और ड्रॉ के लकी विनर आप हुए तो यह घर आपका हो जाएगा. इस ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए आपको केवल 10 पाउंड खर्च करने होंगे. 10 पाउंड यानी 1,005 रुपये और कुछ पैसे. यह ग्रैंड प्राइज ओमेज़ मिलियन-पाउंड हाउस ड्रॉ द्वारा आयोजित सातवें ड्रॉ का हिस्सा है.
विनर को घर के लिए किसी भी तरह के शुल्क पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सभी स्टैंप ड्यूटी और कानूनी शुल्क इसमें शामिल हैं. इसके साथ ही आपको घर के साथ 20,000 पाउंड का कैश प्राइज भी दिया जाएगा. अगर आप इस घर में रहना नहीं चाहते हैं तो आप इसको किराए पर भी दे सकते हैं. प्रॉपर्टी एजेंटों के मुताबिक इस मकान को किराए पर देकर हफ्ते का 6,000 पाउंड से 8,000 पाउंड तक कमा सकते हैं. वहीं सीज़न में यह गर आपको 12,000 पाउंड तक किराया दे सकता है.
अगर आप इस लकी ड्रॉ के हिस्सा होते हैं और इसमें भाग लेते हैं तो आप अल्ज़ाइमर रिसर्च यूके के लिए फंड जुटाने में भी मदद करेंगे. ओमेज़ ने 500,000 पाउंड के लक्ष्य के साथ कम से कम 100,000 पाउंड डोनेट करने का वादा किया है. ओमेज़ में जेम्स ओक्स के इंटरनेशनल एसवीपी ने कहा कि हम अल्जाइमर रिसर्च यूके को इस सराहनीय काम में फंड और जागरूकता बढ़ाने में मदद करने दिशा में खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
ओमेज़ मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ लेक डिस्ट्रिक्ट के लिए ड्रा में हिस्सा लेने के लिए आप www.omaze.co.uk पर जा सकते हैं और ऑनलाइन हिस्सा लेने के लिए अंतिम तारीख 27 मार्च 2022 और पोस्ट के माध्यम से हिस्सा लेने के लिए आखिरी तारीख 29 मार्च 2022 है.

Share:

  • EPFO खाताधारक 31 दिसंबर से पहले कर ले ये जरूरी काम, वरना फंस सकता है आपका पैसा

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली । नया साल (New Year) शुरू होने वाला है. जगह-जगह नए साल को सेलिब्रेट करने की तैयारियां शुरू हो रही हैं. ऐसे में नौकरीपेशा लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को सलाह दी है कि वो 31 दिसंबर से पहले ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved