img-fluid

CM अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

January 04, 2022

नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भी कोरोना की चपेट में आए गए है। यह जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी। सीएम केजरीवाल ने कहा उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) आई है, हालांकि संक्रमण के लक्षण हल्‍के हैं। केजरीवाल ने कहा है कि मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। बीते दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करते हुए अपनी जांच कराएं।



बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इन दिनों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। यही कारण है कि केजरीवाल इन राज्यों में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। लखनऊ के बाद वह सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। देहरादून के परेड ग्राउंड में केजरीवाल ने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए केजरीवाल पहले भी कई बार इस पहाड़ी राज्य का दौरा कर चुके हैं।
विदित हो कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार हजार से ज्यादा केस आए। साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर छह के पार चली गई है। कोरोना संक्रमण के मामले यदि आगे भी इसी तरह बढ़ते रहे तो दिल्ली सरकार राजधानी में ‘रेड अलर्ट’ की घोषणा कर सकती है। ‘रेड अलर्ट’ में गैर-आवश्यक गतिविधियों पर रोक लग सकता है।

Share:

  • पटियाला मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल छोड़ने के निर्देश

    Tue Jan 4 , 2022
    पटियाला। देश में कोरोना (corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 37 हजार 379 से ज्यादा पहुंच गई है, हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन (Corona’s new variant Omicron) की रफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved