राजकोट। देश में आज से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अनेक स्थानों पर पतंगबाजी देखने को मिल रही है। वहीं देश के प्रमुख बाजार इस समय पतंगबाजी (kite flying) से सजे हुए हैं। वहीं गुजरात में पतंगबाजी का ऐसा क्रेज है कि लोग कई दिनों से पतंगें खरीदना शुरू कर देते हैं। वहीं, पतंगों की बात करें तो गुजरात में गुजरात में 2 इंच से लेकर 12 फीट तक की पतंगें बनती हैं। इनकी विदेशों में भी खासी डिमांड है। वहीं खासकर गुजरात (Gujarat) का राजकोट बाजार (Rajkot Market) अलग-अलग प्रकार की पतंगों (Kites ) से सजा है। उत्तरायण (Uttarayan) उत्सव से पहले बाजार में कोरोना (Coronavirus) थीम, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पतंगों पर अभिनेताओं, क्रिकेटरों की तस्वीरें शामिल हैं। हर साल की तरह निर्माताओं ने इस बार भी कुछ सामान्य विषयों पर ध्यान दिया है। इस साल कोरोना महामारी के चलते गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सब का आयोजन तो किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने घरों में ही पतंग उड़ाने की अनुमति दी है, हालांकि त्योहार थोड़ा फीका जरूर नजर आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved