img-fluid

INDORE : पीछे बैठे मेरे यारो, सबके पास एके-47 हथियार हो

January 15, 2022

महिला के घर से जेवर लूटने वाला हथियारों के साथ पकड़ाया, इंस्टाग्राम पर गैंग का वीडियो शेयर किया
इंदौर।  आजाद नगर इलाके (azad nagar area) के मदीना नगर (madina nagar) में शहनाज बी के घर में घुसकर समीर पठान उर्फ कौशर, भय्यू उर्फ सुरीला और इनके साथी ने लूटपाट (robbery) की वारदात (incident) को अंजाम दिया था। लूटपाट करने वाले बदमाश समीर कौशर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (video) पुलिस को मिला है, जिसमें वह कुछ युवकों को बरगलाकर अपराध की दुनिया में लाया और गैंग बनाई।


समीर मूल रूप से खरगोन (khargone) जिले के एक गांव का रहने वाला है। वह कुछ समय पहले ही आजाद नगर इलाके (azad nagar area) में आया और कुछ युवाओं की गैंग (gang) तैयार कर क्षेत्र में नशाखोरी, अवैध वसूली और अड़ीबाजी करने लगा। पुलिस ने समीर और उसके साथी साहिल उर्फ धोबी को भी पकड़ा है। वह भी वारदात में शामिल था। अभी इस मामले में बदमाश भय्यू उर्फ सुरीला और अन्य की गिरफ्तारी (arrest) बाकी है। आज समीर और उसके साथी का इलाके में जुलूस निकाला जाएगा, ताकि उसका खौफ खत्म किया जा सके। उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह समीर उर्फ कौशर ने भी गैंग बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर उसका प्रचार-प्रसार कर लोगों में भय पैदा करने की कोशिश की। एक वीडियो में वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि पीछे बैठे मेरे यारो, सबके हाथों में एके-47 हथियार हो। वीडियो (video) में उसके पीछे बदमाशी करने वाले युवकों की टोली भी नजर आ रही है।

Share:

  • सौ से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूला लेकिन मिलीं केवल एक दर्जन

    Sat Jan 15 , 2022
    देवास के कंजर गिरोह के डेरे पर पुलिस का छापा इंदौर। विजयनगर पुलिस ने कल देवास के कंजर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर एक दर्जन चोरी की बाइक जब्त की, जबकि आरोपियों ने कुछ सालों में इंदौर से सौ से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूल किया है। शहर में पिछले साल 3800 गाडिय़ां चोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved