
नई दिल्ली. सेना दिवस पर शनिवार को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर फहराया जाएगा. यह तिरंगा लोंगेवाला में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच ऐतिहासिक युद्ध का मुख्य केंद्र था.
225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है तिरंगा
तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है और इसका वजन 1400 किलोग्राम है. इस झंडे को तैयार करने में खादी के 70 कारीगरों को 49 दिन लगे थे. स्मारक राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के निर्माण से खादी कारीगरों और श्रमिकों के लिए 3500 घंटे का अतिरिक्त काम मिला है. झंडे को बनाने में 4500 मीटर हाथ से काते और हाथ से बुने हुए खादी के सूती ध्वजपट का इस्तेमाल किया गया है, जो 33, 750 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल को कवर करता है. ध्वज में अशोक चक्र का व्यास 30 फीट है.
तिरंगा भारतीयता की सामूहिक भावना और खादी की विरासत शिल्पकला का प्रतीक है. इस तिरंगे को खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत तैयार किया गया है. ऐतिहासिक अवसरों पर प्रमुख स्थानों पर ध्वज को प्रदर्शित करने के लिए इसे सुरक्षाबलों को सौंपा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved