
नालंदा । बिहार (Bihar) में शराब के सेवन, उत्पादन और बिक्री पर रोक के बावजूद नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब पीने से (Drinking Spurious Liquor) 9 लोगों की मौत हो गई(9 People Died), जबकि तीन लोग गंभीर हालत (3 in Critical condition) में निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं। सभी मृतकों के परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजन से जानकारी ले रहे हैं। हालांकि अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर स्थानीय लोग भी आस-पास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बता रहे हैं। इसके अलावा बिगहा गांव में भी दो लोगों की शराब पीने की मौत की चर्चा है।
मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बिगहा गांव में दो लोगों की मौत होने की सूचना है। रेफर होने वाले दोनों बीमार भी छोटी पहाड़ी मोहल्ले के हैं। घटना की जानकारी होते ही छोटी पहाड़ी मोहल्ला पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया। डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है। उत्पाद विभाग की टीम भी शराब के धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी करने के लिए पहुंच चुकी है। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। एसडीओ कुमार अनुराग ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
इससे पहले समस्तीपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में 7 दिसंबर को तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। कुछ बीमार लोग छुपकर इलाज करवा रहे थे। सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में शराब पी थी। मरने वाले तीनों मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते थे। पुलिस को इसकी भनक न लगे इसलिए परिजनों ने चोरी-छुपे अंतिम संस्कार कर दिया था।
पिछले साल नवंबर में मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब का सेवन करने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। मुजफ्फरपुर में कांटी प्रखंड में शराब पीने से आधा दर्जन लोग बीमार हो गए थे जबकि 6 की मौत हो गई थी, वहीं एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई थी। सभी ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशी द्वारा बंटवाई गई शराब पी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved