img-fluid

ज्यादा ब्याज का लालच देकर 15 लाख की धोखाधड़ी,मामला दर्ज

January 19, 2022

जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत सर्वोदय नगर रानीताल (Sarvodaya Nagar Ranital under Lordganj police station) निवासियों के साथ ज्यादा ब्याज का लालच देकर धोखाधड़ी करते हुए पल्स इंडिया कंपनी (Pulse India Company) में रुपए जमा कराने के नाम पर शातिर जालसाज ने 15 लाख रुपए हड़प लिए,अलग-अलग लोगों से रुपए लेकर आरोपित भाग गया ।पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयामत का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है ।



लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वोदय नगर निवासी एस रामाराव सहित सात लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोयरी नायडू ने उसे बताया था कि पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में रुपए जमा करने से ज्यादा ब्याज मिलता है । उसने रुपए जमा करने से मना किया तो नायडू ने कहा कि उसके पैसे नहीं रुकेंगे अगर कंपनी पैसा नहीं लौटा पाएगी तो मैं तुम्हें तुम्हारा पैसा लौट आऊंगा । इस कारण वह नायडू की बातों में आ गया और उसने 50-50 हजार रुपए दो बार में कोयरी नायडू को जमा करने के लिए दिए । इसके साथ ही नेलइया ने 4 लाख, कुर्ला राव ने 4 लाख 50 हजार, दुर्गा ने 2 लाख, तुलसम्मा 62हजार ,500 सौ रुपए, डी रामू ने 1लाख 37हजार ,500 सौ रुपए, राममूर्ति ने 1लाख ,25,हजार एवं गुरअम्मा ने 75 हजार रुपए कोयरी नायडू को दिए थे। पुलिस ने धोखाध्रडी और अमानत में खयामत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ददन

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 15751 हुए, नए 3005

    Wed Jan 19 , 2022
    इंदौर। 19 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 3005 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 12577 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9350 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 174172 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 208 है। आज 0 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved