img-fluid

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ शुरू, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका

January 22, 2022

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है। एजेंसियों को कालबिल इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच एक घर में आतंकियों के होने की बात पता चली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल पहुंच गए हैं।


घटनास्थल पर नागरिकों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। श्रीनगर शहर और आस पास के इलाकों में गणतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमलों की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। आये दिन लगातार सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।

इसके चलते शुक्रवार को भी श्रीनगर के लाल चौक और आसपास के इलाकों में जम्मू कश्मीर के विशेष दस्ते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की वैली क्यूएटी के जवानों ने तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान मोबाइल चेक पॉइंट स्थापित किये गए और लोगों के साथ साथ वाहनों की तलाशी ली गई। इसके अलावा श्रीनगर के करीब सभी प्रवेश द्वारों पर भी मोबाइल नाके स्थापित किये गए। वहां भी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।

Share:

  • INDORE : तलाक कराने वाले वकील पर रेप का केस

    Sat Jan 22 , 2022
    इंदौर। एक महिला ने थाने पर तलाक (divorce) के लिए पैरवी करने वाले वकील पर रेप (Rape) का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता बाणगंगा क्षेत्र (banganga area) की रहने वाली है। उसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था, जिसकी पैरवी करने वाले वकील शैलेंद्र जैन (Advocate […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved