img-fluid

जैन मुनि की समाधि के लिए मुस्लिम शख्स ने दान की जमीन

January 25, 2022


नीमच । मध्य प्रदेश (MP) के नीमच जिले (Neemuch district) के सिंगोली (Singoli) कस्बे में एक मुस्लिम व्यक्ति (Muslim Man) ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए एक जैन मुनि (Jain Muni) के समाधि (Tomb) स्थल के लिए अपनी जमीन दान में दे दी (Donated Land) ।


सिंगोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशरफ मेव उर्फ गुड्डू की नीमच-सिंगोली रोड पर भूमि का एक हिस्सा धार्मिक मान्यता के अनुसार उनकी समाधि के लिए उपयुक्त पाया गया। हालांकि, स्थानीय जैन समुदाय के सदस्यों ने मुनि के समाधि के लिए इस भूमि के बदले गुड्डू को मुंह मांगे दाम पर जमीन का कुछ हिस्सा देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।

गुड्डू ने कहा, ‘पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता है। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी भूमि पर एक जैन मुनि की समाधि बनेगी। मुझे सिंगोली में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का इतना अच्छा उदाहरण पेश करने के लिए बधाई देने वाले फोन आ रहे हैं।’ जैन सिंगोली समाज के पदाधिकारी मनीष जैन ने कल बताया कि जैन मुनि श्री शांतिसागर का गुरुवार को निधन हो गया था और शुक्रवार को उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया था ।

Share:

  • यूपी विधानसभा चुनाव में 'हस्तिनापुर' फैक्टर

    Tue Jan 25 , 2022
    हस्तिनापुर । उत्तर प्रदेश के चुनावों (UP Elections) में ‘हस्तिनापुर’ फैक्टर (Hastinapur factor) दशकों से मौजूद है (Has existed for Decades), लेकिन अब यह पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट है और इसने यहां चुनावी लड़ाई को और भी तेज कर दिया है। हस्तिनापुर एक आरक्षित सीट है। यह पहली बार चर्चा का क्षेत्र बन गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved