जबलपुर। जबलपुर के ओमती थानांतर्गत (Under Omati police station of Jabalpur) एक दो बच्चों की मां को निकाह का झांसा देकर क्षेत्र का बदमाश भोपाल ले गया, जहां से उसे नागपुर की सैर भी करवाई और इसी बीच होटल में ले जाकर उससे बलात्कार (rape) किया और उसका प्रेमी छोड़ कर भाग गया । इसी दौरान महिला को उसके पति ने छोड़ दिया, जिसके बाद महिला ने रविवार को अपने प्रेमी के खिलाफ दुराचार का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है ।
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शादीशुदा है एवं दो बच्चों की मां है। नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ उसे बहला-फुसलाकर एक दिसंबर 2021 को अपने साथ भोपाल ले गया था, जहां उसने निकाह करने का झांसा देते हुए उसके साथ दुराचार किया एवं कई दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने जब मोहम्मद शरीफ से निकाह करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए निकाह करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है, पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved