पहली गलती निगम की…दूसरी बस वाले की…एक छात्र की चली गई जान
चालक ने झटके से बढ़ाई बस, सामने निगम के खोदे गढ्डे को देखकर लगाया ब्रेक और गिर गया छात्र
इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में सिटी बस चालक (city bus driver) की गलती से एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बड़े भाई के साथ बस (bus) में सवार हुआ। जैसे ही दोनों बस कि सीढिय़ों पर खड़े हुए तो चालक ने बस झटके से आगे बढ़ाई और फिर एकाएक ब्रेक (brake) लगाया तो छोटा भाई बस से गिर गया और पिछले पहिए में आकर उसकी मौत (death) हो गई।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan police) ने बताया कि दमोह (damoh) का रहने वाला दीपक पटेल यू-ट्यूब (youtube) पर एक चैनल चलाता है। साथ ही वह छोटे भाई अभिषेक के साथ पढ़ाई भी करता है। कल दोनों भाई रंजीतसिंह कॉलेज (ranjitsingh college) में आयोजित परीक्षा (exam) में शामिल छात्रों का व्यूय लेने के लिए भंवरकुआं चौराहे के समीप होटल गोल्डन ट्रीट (hotel golden treat) के सामने से सिटी बस में सवार हुए। बताया जा रहा है कि बस वाले ने एकाएक बस बढ़ाई और फिर सामने नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे को देखते हुए ब्रेक लगाए तो दीपक तो संभल गया, लेकिन उसका भाई अभिषेक सिर के बल गिरा और बस जैसे ही दोबारा आगे बढ़ी तो उसके पिछले पहिए में आ गया, जिससे मौत हो गई। पूरे मामले को लेकर सिटी बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की है, लेकिन जहां हादसा हुआ वहां नगर निगम द्वारा पानी की लाइन डालने के लिए एक गड्ढा खोदा गया है, जो काफी गहरा है। यह गड्ढा पिछले कई दिनों से रोड के बीच में खुदा पड़ा है, जिससे यातायात बाधत हो रहा है, लेकिन फिर भी इसे काम पूरा कर जल्दी बंद करने की कोशिश नहीं की जा रही है। इसका नतीजा भी इस हादसे के रूप में सामने आया है। इस गड्ढे के कारण टॉवर चौराहे से लेकर भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan crossroads) के बीच अकसर जाम भी लगा रहता है और शाम को तो वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved