img-fluid

फिल्मों में फ्लॉप करियर के बावजूद पिता-पत्नी से 10 कदम आगे हैं Abhishek Bachchan, बिजनेस से कमाते हैं खूब पैसा

February 05, 2022


डेस्क। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 46वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि अपने करियर में अभिषेक बच्चन ने कई हिट फिल्में भी दी हैं लेकिन उनकी पहचान अमिताभ के बेटे और उसके बाद ऐश्वर्या के पति की ज्यादा रही है।

पिता की मदद के लिए पढ़ाई छोड़कर आए
अभिषेक बच्चन जब बॉस्टन में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब अमिताभ बच्चन एबीसीएल चला रहे थे। एबीसीएल उस दौरान घाटे में चल रहा था इसलिए अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए अभिषेक सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गए। अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्सन ब्वॉय का काम किया। करियर की शुरुआत में अभिषेक की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। यहां एक हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने फिल्में ना मिलने पर LIC एजेंट के काम में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी।

धूम के बाद बदली किस्मत
अभिषेक के फिल्मी करियर में बहुत उतार-चढ़ाव आए। उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। हालांकि साल 2004 में अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘धूम’ में काम किया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘गुरु’ और ‘दोस्ताना’ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं।


लोगों ने फोन उठाना बंद किया
अभिषेक ने कहा था, ‘जब कोई एक्टर फ्लॉप फिल्में देता है तो लोग उसका फोन उठाना बंद कर देते हैं। फिर वो यह नहीं सोचते कि आप किसके बेटे या बेटी हो। फ्लॉप होना दुनिया की सबसे खराब फीलिंग होती है जो आपको एक इंसान के तौर पर खत्म सा कर देती है।’ अभिषेक को कई बार खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया जा चुका है। उनकी तुलना हमेशा उनके पिता से होती रही है।

एक्टर के अलावा बिजनेसमैन भी हैं अभिषेक बच्चन
हालांकि, अभिषेक बच्चन एक एक्टर से ज्यादा कहीं अच्छे बिजनेसमैन हैं। वे दो सफल स्पोर्ट्स टीम प्रो कबड्डी टीम और जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं। इसके अलावा वह इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में चेन्नईयिन फैन क्लब के भी मालिक हैं। ये टीम दो बार इंडियन सुपर फुटबॉल लीग का खिताब जीत चुकी है।

अभिषेक बच्चन एक्टर के अलावा एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। वह अपने पिता की कंपनी ए.बी.कॉर्प लिमिटेड का भी कामकाज देखते हैं। वह एलजी होम अप्लायंसेज, अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, वीडियोकॉन डीटीएच, मोटोरोला मोबाइल, फोर्ड कार, आइडिया मोबाइल, ओमेगा वॉच और टीटीके प्रेस्टीज जैसी कंपनियों का विज्ञापन करते हैं। उन्हें निवेश करने के लिए भी जाना जाता है।

Share:

  • संविधान बदलने का मुद्दा: KCR पर FIR कराएगी तेलंगाना कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी का एलान

    Sat Feb 5 , 2022
    हैदराबाद। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव द्वारा किए गए देश का संविधान बदलने के आह्वान का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। अब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) ने इसके खिलाफ राज्यभर में आंदोलन छेड़ने और पार्टी संगठनों द्वारा राज्य के सभी थानों में केसीआर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का एलान किया है। प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved