जबलपुर।अधारताल थानांतर्गत विनोवा नगर (Vinova Nagar under Adhartal police station) में शुक्रवार को मोबाइल फोन (mobile phone) चलाने को लेकर भाई-बहन में बहस हो गयी, जिससे नाराज बहन ने फांसी (Fansi) लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच में लिया है।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि विनोबा नगर निवासी सुनील कुमार राय 31 वर्ष ने पुलिस को बताया कि आज उसके चाचा की लड़की दुर्गा राय 18 वर्ष और उसके छोटा भाई कृष्णा के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर बहस हुई थी । जिसके कारण दुर्गा राय ने गुस्से में आकर अपने घर में सीलिंग पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । जिसे फांसी से उतारकर मैट्रो अस्पताल दमोहनाका लेकर पहुंचे जहॉ डाक्टरों ने जाँच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुये मर्ग़ कायम कर जांच में लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved