img-fluid

उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान के बीच सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब

February 18, 2022


देहरादून । उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) में मचे घमासान के बीच (Amidst Turmoil) सीएम धामी और मदन कौशिक (CM Dhami and Madan Kaushik) को दिल्ली तलब किया गया है (Summoned Delhi)। वे शाह से मुलाकात करेंगे (Will meet Shah) ।


उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में वोटिंग के बाद से ही हलचल मच गई है। बीजेपी में जहां एक ओर भितरघात के आरोप हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र और ट्वीट इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इसमें कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई। यद्यपि, कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट, दोनों फर्जी हैं, वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज दिल्ली तलब किया गया है। जहां अमित शाह खुद मामले की पूरी जानकारी लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बीजेपी के कई विधायकों द्वारा पार्टी संगठन पर लगाए गंभीर आरोपों पर रिपोर्ट सौपेंगे। सीएम धामी गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे, साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

आरोपों की जद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी आ गए हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे मदन कौशिक पर अपनी विधानसभा सीट के साथ-साथ प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी थी।

प्रदेश भाजपा में पिछले दो दिनों से मचे सियासी घमासान पर सख्त रवैया अपनाते हुए भाजपा आलाकमान ने पूरे मामले पर प्रदेश से रिपोर्ट भेजने को कहा था। जिसे लेकर अब कौशिक और सीएम धामी दिल्ली पहुंच रहे हैं। चुनावी परिणाम से पहले इस तरह के घटनाक्रम से विपक्षियों को मौका मिल गया है। वह भी बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं।

Share:

  • Apple के इस फीचर ने बचाई लड़की की जान! Stalker को कराया गिरफ्तार, जानिए कैसे

    Fri Feb 18 , 2022
    नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक, ऐप्पल (Apple) के कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स और फीचर्स हैं, जिन्होंने लोगों की जान बचाई है. ऐप्पल ने पिछले साल एक नया प्रोडक्ट, AirTag, लॉन्च किया है. कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एयरटैग की वजह से कई चोरों ने चोरियां की हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved