बैतूल। मौसम विभाग (weather department) द्वारा दो दिनों के दौरान बैतूल जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी। जिसके चलते शुक्रवार को बैतूलबाजार क्षेत्र में शाम को हल्की बारिश (light rain) हुई। जबकि जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश (light rain) एवं बूंदा बांदी होने की खबर है। इधर शाम को हुई बूंदा-बांदी से कृषि उपज मंडी बैतूल में अफरा- तफरी मच गई। कृषि उपज मंडी के शेडो में व्यापारियों का माल रखा होने से किसानों की उपज मंडी परिसर में खुले आसमान के नीचे रखी हुई थी। बारिश से उपज गीली होने की आशंका में किसानों ने आनन-फानन में उपज ढांकने की व्यवस्था की गई। हालांकि बडोरा क्षेत्र में बारिश नहीं होने किसानों ने राहत की सांस ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved