जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Maha Shivratri: जल और बेलपत्र चढ़ाने से क्यों जल्द प्रसन्न होते हैं शिव? पढ़ें शिव पुराण की रोचक कथा


डेस्क: महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये थोड़ी से भक्ति से प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान शिव सिर्फ जल और बेलपत्र के प्रसन्न हो जाते हैं. यही कारण है कि भक्त इन्हें श्रद्धा और विश्वास के साथ जल और बेलपत्र अर्पित करते हैं. परंतु, क्या आप जानते हैं कि भोलेनाथ को ये दोनों चीजें क्यों पसंद है. दरअसल इसका उल्लेख पुराणों में किया गया है.

क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर जल और बेलपत्र?
शिव पुराण के अनुसार समुद्र मंथन के समय कालकूट नाम का विष निकला था. जिसके प्रभाव से सभी देवता और जीव-जंतु व्याकुल होने लगे. सृष्टि में हहाकार मच गया. सृष्टि की रक्षा के लिए देवताओं और असुरों ने मिलकर भगवान शिव के प्रार्थना की. जिसके बाद भगवान शिव प्रकट हुए और उन्होनें विष को हथेली पर रखकर पी लिया. भगवान शिव विष के प्रभाव से खुद को सुरक्षित रखने के लिए इसे अपने कंठ में धारण कर लिया.


जिसकी वजह से भोलेनाथ का कंठ नीला पड़ गया, इसलिए शिवजी नीलकंठ कहलाए. विष की ज्वाला इतनी तेज थी कि भोलेनाथ का मस्तिष्क गर्म हो गया. ऐसे में देवताओं ने भगवान शिव पर जल अर्पण करना शुरू कर दिया. साथ ही बेलपत्र के गुणों के कारण उसे भगवान शिव पर चढ़ाने लगे. इसके बाद से ही भगवान शिव को जल और बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा है. यही कारण है कि जल और बेलपत्र से शिव की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सौभाग्य बढ़ता है.

बेलपत्र की महिमा
महाशिवरात्रि की कथा में एक प्रसंग यह भी आता है कि शिवरात्रि की अंधेरी रात की वजह से एक भील घर नहीं जा सका. उस रात उसने एक बेलपत्र के वृक्ष पर गुजारी. नींद आने के कारण वृक्ष से नीचे गिर ना जाए इसलिए वह रात भर बेल के पत्तों के तोड़कर नीचे फेंकता रहा. संयोग से उस वृक्ष के नीचे शिवलिंग था. बेलपत्र शिवलिंग पर गिरने से भगवान शिव प्रसन्न हो गए. जिसके बाद भगवान शिव उस भील के समक्ष प्रकट हुए और उसे मुक्ति का वरदान दिया. कहते हैं कि बेलपत्र की महिमा से उस भील को शिवलोग की प्राप्ति हुई.

Share:

Next Post

Angry Zodiac: बेहद गुस्सैल स्वभाव की होती हैं इन 4 राशियों की लड़कियां, कंट्रोल करना होता है मुश्किल

Sat Feb 19 , 2022
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक राशि का स्वमी ग्रह होता है. इन ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. मंगल ग्रह की राशि के जातक काभी ऊर्जावान, उत्साही, आत्मविश्वासी, जिद्दी और गुस्सैल होते हैं. वहीं शनि की राशि के लोग मेहनती, ईमानदार, धैर्यवान और शांत स्वभाव के होते […]