img-fluid

ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.2 ने बढ़ाई चिंता, फिर मचा सकता है तबाहीः WHO

February 27, 2022

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी (decrease in cases of corona virus) जरूर हुई है, लेकिन अभी भी इसका खतरा टलता नहीं (danger does not pass) दिख रहा है. कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. अब तक इसके कई वेरिएंट सामने आए हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद कहा गया कि ये कम खतरनाक है, लेकिन इसके भी सब-वेरिएंट सामने आए हैं. इससे लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है।

BA.2 तेजी से फैलता है
एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का सब-वेरिएंट BA.2 न केवल तेजी से फैलता है बल्कि यह गंभीर बीमारी का कारण भी बनता है. इस रिसर्च में सामने आया कि BA.2 और BA.2 वेरिएंट के बढ़ने के साथ ही पहले संक्रमित पाए गए लोग फिर से संक्रमित पाए गए. इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या BA.2 पहले संक्रमण के बाद हासिल हुई एंटीबॉडीज से बच सकता है।

WHO नए वेरिएंट पर रख रहा है निगरानी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वो ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट पर नजरें गड़ाकर बैठा है. WHO उन देशों की निगरानी कर रहा है जिनमें कोविड -19 तीसरी लहर के दौरान ओमीक्रोन मामलों में तेजी देखी गई थी. WHI उन देशों की इसलिए निगरानी कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BA.1 और BA.2 के लिए पुन: संक्रमण का खतरा है या नहीं।

‘BA.2 अभी तक नहीं है ज्यादा गंभीर’
WHO ने कहा कि अगर BA.2 केसों में इजाफा हुआ, तो इसका मतलब होगा कि फिर से संक्रमण होने की संभावना है. WHO के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि BA.1 की तुलना में BA.2 के साथ पुन: संक्रमण के जोखिम का मूल्यांकन कर रहे हैं. WHO ने कहा कि BA.2, BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है, लेकिन सब-वेरिएंट अधिक गंभीर नहीं है. डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोवा ने कहा कि सभी सब-वेरिएंटों BA.2, BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है. हालांकि, गंभीरता के मामले में कोई अंतर नहीं है।

Share:

  • ईशान किशन के सिर पर लगी तेज रफ्तार गेंद, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्‍ली: ईशान किशन ( Ishan Kishan) श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला (India vs Sri Lanka) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में फ्लॉप रहे. इस मैच में उनके सिर पर लाहिरू कुमार की तेज बाउंसर भी लग गई, जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया. हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved