img-fluid

राजस्थान : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़ा धमाका, सीमावर्ती क्षेत्र के थाने हाई अलर्ट पर

March 01, 2022

बाड़मेर । बाड़मेर जिले (Barmer District) के सरहदी इलाके में सोमवार देर रात तेज रोशनी के साथ अचानक धमाके (blast) की आवाज सुनाई देने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अचानक रात के समय तेज रोशनी के साथ इस धमाके को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सकते में हैं।

बीएसएफ (BSF) और स्थानीय पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। वहीं इस धमाके से किसी तरह के नुकसान से इनकार किया गया है। धमाके को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है वही लोगों से शांत रहने की अपील की गई है। सुरक्षा एजेंसियां, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस धमाके की पड़ताल में जुटी है।


वहीं कुछ न्यूज चैनल द्वारा चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना इलाके के शोभाला जेतमाल में इस तरह के धमाके होने की खबरें प्रसारित की थीं। लेकिन बीजराड़ थानाधिकारी भंवरा राम ने बातचीत में इलाके में इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया।

बाखासर थानाधिकारी ने की धमाके की पुष्टि
जब इन धमाकों को लेकर पड़ताल की गई तो सामने आया कि भारत-पाक सीमा के पास बाखासर इलाके में इस तरह की घटना की सूचना मिली है। इसके बाद बाखासर थानाधिकारी कमलेश गहलोत से बात की तो उन्होंने बताया धमाका बाखासर इलाके में ही हुआ है और उन्होंने खुद इस धमाके की आवाज सुनी है।

Share:

  • कानपुरः इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर में थे कई तिलिस्म, पत्थरों की डिजाइन में छिपे थे कोड

    Tue Mar 1 , 2022
    कानपुर। अपने घरों में 197 करोड़ रुपए कैश (197 crore cash) और करोड़ों का सोना रखने वाले वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन (perfume businessman Piyush Jain) के घर में कई तिलिस्म थे। अलमारियों के पीछे छोटे-छोटे गुप्त दरवाजे थे। फर्श के खूबसूरत पत्थरों की डिजाइन में छिपे तहत-तरह के कोड थे। पहले तो डीजीजीआई टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved