img-fluid

नदी की सफाई कार्य कर रहे कर्मचारियों की नाव पलटी, डूबने से एक कर्मचारी की मौत

March 12, 2022

कटनी। नगर निगम के नदी (Municipal river) सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों की नाव कटाएघाट स्थित नदी घाट में पलट कर डूब गई है। हादसे में एक कर्मचारी की नदी में डूबने (drowning in the river) से मौत हो गई है, जबकि 5 कर्मचारी नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए। नदी में डूबे युवक के शव को एसडीआरएफ की टीम सात घंटे के लंबे रेस्क्यू परेशन के बाद बाहर निकाल पाई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रह है। वहीं नगर निगम ने भी मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। नगर निगम ने मृतक युवक के परिजनों ने 25 हजार रुपये की सहायत दी है।



जानकारी के अनुसार, कटाए घाट में शनिवार को 6 कर्मचारी एक नाव में सवार होकर नदी की सफाई के लिए घाट से नदी में उतरे थे। सफाई कार्य के दौरान नाव पलट गई। जिसके कारण नाव में सवार सभी सफाई कर्मचारी नदी में डूबने लगे। पांच कर्मचारी तो किसी तरह नदी से बाहर आ गए, लेकिन सफाई कार्य में लगा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री क्षेत्र निवासी चिराग पुत्र नारायण मोगरे नदी में डूब गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, राजस्व पर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे हैं। होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया। लगभग सात घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद कर्मचारी युवक के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका।

 

हादसे की सूचना पर कटाए घाट में विधायक संदीप जायसवाल, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय समन्वयक अंशु दिव्यांशु मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। रेस्क्यू के दौरान कटाए घाट में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, कटनी एसडीएम, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे सहित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

Share:

  • भारत में लगाए गए अब तक 180 करोड़ से अधिक कोविड टीके

    Sun Mar 13 , 2022
    नयी दिल्ली । देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 421 वें दिन शनिवार तक 17 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 180 करोड़ से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 180 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved